Shiva Temple Vandalized WB : हावडा (बंगाल) में धर्मांध मुसलमानों द्वारा श्रीराम के चलसमारोह पर आक्रमण
|
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के हावडा में २४ जनवरी की रात बेलीलियास मार्ग के प्रभाग क्रमांक १७ में धर्मांध मुसलमानों ने श्रीराम के चलसमारोह पर आक्रमण किया । इस समय स्थानीय शिवमंदिर में भी तोडफोड की गई, ऐसी जानकारी बंगाल के भाजपा के सहनिरीक्षक अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी ।
Last night, there was large scale stone pelting in Ward 17 on Howrah Belilious Road, which falls under Howrah Municipal Corporation. This is the same place where Ramanavami Shobha Yatra was targeted and is not so far from Nabanno, where Mamata Banerjee sits. Irate Muslim mobs… pic.twitter.com/4QqXPPcDgC
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 25, 2024
मालवीय ने इसमें आगे कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केवल सुरक्षा उपलब्ध कराने में ही असफल नहीं बल्कि उन्होंने उनकी सर्वधर्मसभा में जातीयवादी भाषण दिए। इस कारण धार्मिक हिंसा हुई । कोलकाता उच्च न्यायालय ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व मुख्यमंत्री को दिया था; लेकिन ममता बनर्जी उस आदेश का सरासर उल्लंघन कर रही हैं । प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रोकने के बजाय राज्य की गृहमंत्री ममता बनर्जी ने सभी हिन्दुओं सहित बंगाल के सभी नागरिकों को सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए । राज्य भाजपा ने पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की है; लेकिन ममता बनर्जी कुछ कार्यवाही करेंगी ,ऐसी आशा नहीं ।
Fanatic Mu$l!ms attack the Shobha Yatra of Shriram in #Howrah (#Bengal); Shiva Temple also vandalized.
Chief Minister Mamata Banerjee fails to protect Hindus. – BJP’s accusation
Imposing Presidential rule in Bengal seems to be the only solution for now, given all these… pic.twitter.com/4bSGwjU9rT
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 27, 2024
संपादकीय भूमिकाबंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना, इन सभी घटनाओं पर वर्तमान में यही एकमात्र उपाय है ! |