भारत हिन्द महासागर में करेगा सबसे बड़ा युद्धाभ्यास !
५० देशों के नौसैनिक लेंगे भाग !
नई देहली – भारतीय नौसेना हिन्द महासागर में अबतक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही है । इसमें अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रान्स, दक्षिण कोरिया सहित ५० देशों के नौसैनिक सम्मिलित होने वाले हैं ।
India to organize the largest war exercise in the Indian Ocean!
– Naval forces of 50 countries to take part ! #MaritimeSecurity #Visakhapatnam#TheSunriseFleet #NavalExercise #EasternNavalCommand @IN_HQENCpic.twitter.com/h9JL670CMl
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 25, 2024
(सौजन्य : TIMES NOW Navbharat)
२० देश युद्धपोतों के साथ सम्मिलित होंगे । हिन्द महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों का सामना करने के लिए भारत यह युद्धाभ्यास कर रहा है । इसमें भारतीय नौसेना के आय.एन.एस. विक्रमादित्य तथाबआय.एन.एस. विक्रांत समेत न्यूनतम ३० युद्धपोत भाग लेंगे । इस अभ्यास में, ड्रोन के आक्रमणों से रक्षा करना तथा समुद्री डाकुओं के विरुद्ध कार्यवाही करना भी सम्मिलित रहेगा ।