Ram Mandir Hanuman Darshan : अयोध्या के श्रीराममंदिर में श्रीरामलला के दर्शन के लिए आया वानर !
श्रीहनुमान ही दर्शन के लिए मंदिर में आने की अयोध्या में चर्चा !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां के भव्य श्रीराममंदिर में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा होने के उपरांत दूसरे दिन एक वानर के मंदिर के गर्भगृह में आने की घटना हुई । यह वानर कुछ समय गर्भगृह में शांति से बैठा । वह मूर्ति की ओर देख रहा था और बाद में वहां से निकल गया । वानर के कारण ‘मंदिर में श्री हनुमान आए’ ,ऐसी चर्चा अयोध्या में आरम्भ हो गई ।
१. इस घटना की जानकारी ‘श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ ने उसके अधिकृत ‘एक्स’ खाते पर पोस्ट कर दी है; लेकिन साथ में कोई भी छायाचित्र नहीं दिया गया । इस पोस्ट में लिखा है कि, आज (२३ जनवरी को) श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में एक सुंदर घटना हुई ।
सायंकाल ५.५० के आसपास एक वानर दक्षिण द्वार से गर्भगृह में आया । इसके उपरांत यह वानर उत्सवमूर्ति के समीप पहुंचा । सुरक्षाकर्मियों ने वानर को मंदिर में घुसते समय देखा और वे दौडे । उन्हें लगा कि यह वानर मूर्ति को कुछ करेगा नहीं, लेकिन यह वानर कुछ समय मूर्ति के सामने बैठा तथा उत्तर दरवाजे से निकल गया । उस वानर ने कुछ भी हानि नहीं की । सुरक्षाकर्मियों में चर्चा होने लगी कि रामजी के दर्शन लेने के लिए श्री हनुमान ही आए हैं ।
आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन:
आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के
पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव…— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 23, 2024
२. जिन भक्तों ने यह दृश्य देखा वे स्वयं को भाग्यवान समझ रहे हैं । ‘हमारे लिए यह भाग्य का क्षण था कि हमने राम की मूर्ति तथा हनुमान के दर्शन किए’, ऐसा वह कह रहे थे ।