Ayodhya Ram Mandir : श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या के प्रवेशद्वार पर लाखों भक्त प्रतीक्षा में !
अयोध्या से ‘सनातन प्रभात’ का विशेष वार्तांकन
अयोध्या, २२ जनवरी (वार्ता.) – २२ जनवरी के दिन सुरक्षा के कारणों से श्रीरामजन्मभूमि पर नए मंदिर के स्थान पर केवल आमंत्रित लोगों को प्रवेश था; लेकिन ऐसा होने पर भी प्राणप्रतिष्ठा समारोह के समय अयोध्या नगरी के प्रवेशद्वार पर सहस्रों भक्त उपस्थित थे ।
#Exclusive footage coming from the main entrance of #ShriRamJanmbhoomi & Lata chowk, #Ayodhya.
Hindu eagerly waiting for welcoming our PM Shri. Narendra ji Modi.#RamMandirPranPrathistha #AyodhaRamMandir #JaiShreeRam श्री राम | Jai Siya Ram #SanatanPrabhatInAyodhya pic.twitter.com/IJYD8F6Cif
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 22, 2024
साथ ही अयोध्यानगरी में भी श्रीरामलला के दर्शन के लिए लाखों भक्त आए हैं । २३ जनवरी से सर्वसाधारण जनता को श्रीरामलला के दर्शन मिलेंगे । ये सभी भक्त श्रीरामलला के दर्शन की प्रतीक्षा में हैं ।