Afghanistan Plane Crash : अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त विमान भारत का नहीं ! – भारत
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के बदख्शान खान क्षेत्र में एक यात्री हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया । अफगानिस्तान के प्रचारमाध्यमों ने इस जहाज के भारत का होने का वृत्त प्रसारित किया था; लेकिन भारत सरकार की ओर से तत्परता से स्पष्टीकरण दिया गया । यह जहाज भारत का नहीं अपितु मोरक्को का होने की बात भारत में कही गई है । यह जहाज २० जनवरी को रडार पर दिखना बंद हो गया था । इसके उपरांत इसके दूसरे दिन जेबाक जिले के डोंगराल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने की बात दिखाई दी । इस जहाज के विषय में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है ।
The unfortunate plane crash that has just occurred in Afghanistan is neither an Indian Scheduled Aircraft nor a Non Scheduled (NSOP)/Charter aircraft. It is a Moroccan registered small aircraft. More details are awaited.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) January 21, 2024