Ramlala Pran Pratishtha : श्रीराम के खुले नेत्र दिखानेवाली मूर्ति का छायाचित्र प्रसारित करनेवालों की पूछताछ होनी चाहिए !

  • श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की मांग !

  • प्राणप्रतिष्ठा के पहले मूर्ति के नेत्र नहीं दिखा सकते, ऐसा शास्त्र होने की दी जानकारी !

मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – प्रसारमाध्यमों तथा सामाजिक माध्यमों द्वारा अयोध्या के श्रीराम मंदिर में स्थापित की जानेवाली श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा करने से पहले का अर्थात नेत्र खुले दिखाई दे रहे हैं, ऐसा छायाचित्र सर्वत्र प्रसारित किया गया है । इस सूत्र को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने टिप्पणी की है ।

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि प्राणप्रतिष्ठा होने से पहले मूर्ति के नेत्र नहीं दिखाए जा सकते । मूर्ति के नेत्र वस्त्र से ढंके हुए हैं । जिस मूर्ति में राम के नेत्र दिखाई दे रहे हैं, वह मूर्ति खरी नहीं है । मूर्ति का चयन करने के उपरांत मूर्ति के नेत्र ढक दिए जाते हैं । अतः यह मूर्ति यदि खरी होगी, तो ये नेत्र किसने दिखाए तथा मूर्ति का छायाचित्र प्रसारित कैसे हो रहा है ? इसकी पूछताछ की जानी चाहिए, ऐसी मांग की है ।