Ram Mandir Prasad : श्रीराम मंदिर समारोह में उपस्थित रहनेवाले अतिथियों को दी जाएगी मंदिर स्थान की मिट्टी, मिठाई तथा तुलसी के पत्ते !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – श्रीराममंदिर में श्रीरामलला के विग्रह में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए ८ से १० हजार अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है । इन सबको उस दिन प्रसाद के रूप में मंदिर निर्माण करते समय निकली मिट्टी को प्रसाद के रूप में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट देनेवाला है । इसी के साथ १०० ग्राम मोतीचूर के लड्डू और तुलसी का एक पत्ता डिब्बे में भरकर दिया जाएगा । सरयू नदी के जल से भरी एक बोतल भी दी जाएगी । दूसरी ओर, वर्षों से धार्मिक ग्रंथों का प्रकाशन करने वाली ‘गीता प्रेस’ ने निमंत्रित अतिथियों को भेंट के रूप में धार्मिक ग्रंथ भेजा है । श्रीराममंदिर के लिए अनेक लोग भेंट वस्तुएं भेज रहे हैं । इसी प्रकार लोग श्रीराम के लिए धोती, पैंट-शर्ट; सीतामाता के लिए चूड़ियां, बिंदी, कान के कुंडल भी भेंट के रूप में भेज रहे हैं ।