जम्मू के राजौरी की नियंत्रण रेखा पर भूमिगत विस्फोट !
१ सैनिक हुतात्मा, २ घायल !
राजौरी (जम्मू-कश्मीर) – यहां के नौशेरा भाग में भारत-पाक सीमा पर १८ जनवरी को सवेरे १०:३० बजे भूमिगत विस्फोट हुआ । इस घटना में एक सैनिक हुतात्मा, तो दो सैनिक घायल हुए, जिन्हे तुरंत विमान से उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल में भेजा गया । पिछले वर्ष भी राजौरी जनपद में नियंत्रण रेखा के पास भूमिगत विस्फोट हुआ था । उसमें सैनिकों के साथ काम करने वाले दो श्रमिक घायल हुए थे ।