Ram Popular Name : विश्‍व के ५७ लाख से अधिक लोगों का नाम ‘राम’, जबकि भारत में प्रत्‍येक २४५ वें  व्‍यक्‍ति का नाम ‘राम’ !

नई देहली – ‘फोरबिअर्स डॉट इन’ जालस्‍थल के अनुसार ‘राम’ यह नाम देश में प्रथम  क्रमांक पर है । वर्ष २०२१ तक भारत की १४० करोड ७६ लाख जनसंख्‍या के अनुसार देश के प्रत्‍येक २४५ वें व्‍यक्‍ति का नाम राम के नाम पर रखा गया है ।

विश्‍व के ५७ लाख ४३ सहस्र ६८ लोगों का नाम राम है । लोकप्रिय नामों की सूची में यह विश्‍व के ५८ वें क्रमांक पर है । वर्ष २०२१ में विश्‍व की जनसंख्‍या ७८८ करोड ८४ लाख थी । ऐसी स्‍थिति में विश्‍व के प्रत्‍येक १ सहस्र ३७३ वें व्‍यक्‍ति का नाम राम हैं । भारत के अतिरिक्‍त कंबोडिया, फिजी, मादागास्‍कर, श्रीलंका आदि देशों के लोगों को ‘राम’ नाम रखना अच्‍छा लगता है ।

संपादकीय भूमिका 

इससे प्रभु श्रीराम हिन्‍दू समाज के अविभाज्‍य अंग हैं, यही ध्‍यान में आता है !