Shivpal Yadav : (और इनकी सुनिए…) ‘वर्ष १९९० में कारसेवकों पर गोलीबारी करना, कानून एवं सुव्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक था !’ – मुलायमसिंह के भाई शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के नेता एवं मुलायमसिंह के भाई शिवपाल यादव का वक्तव्य !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी पार्टी के नेता एवं मुलायमसिंह के भाई शिवपाल यादव ने गोलीबारी का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘अयोध्या में वर्ष १९९० में श्रीरामजन्मभूमि के आंदोलन के समय कारसेवकों पर तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव ने गोलीबारी की, वह उचित था । कानून एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए गोलीबारी करने का निर्णय लेना आवश्यक था ।’’
#WATCH | Etawah, Uttar Pradesh: On a question that the same Samajwadi party that had fired on the karsevaks in 1990 are now speaking about lord Ram, Samajwadi Party leader Shivpal Singh Yadav says, “…BJP keeps lying…When there was a stay by the court there and an order to… pic.twitter.com/Mzwqu79Oz2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2024
संपादकीय भूमिका
|