Shivpal Yadav : (और इनकी सुनिए…) ‘वर्ष १९९० में कारसेवकों पर गोलीबारी करना, कानून एवं सुव्‍यवस्‍था की दृष्टि से आवश्‍यक था !’ – मुलायमसिंह के भाई शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के नेता एवं मुलायमसिंह के भाई शिवपाल यादव का वक्‍तव्‍य !

समाजवादी पार्टी के नेता एवं मुलायमसिंह के भाई शिवपाल यादव

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – समाजवादी पार्टी के नेता एवं मुलायमसिंह के भाई शिवपाल यादव ने गोलीबारी का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘अयोध्‍या में वर्ष १९९० में श्रीरामजन्‍मभूमि के आंदोलन के समय कारसेवकों पर तत्‍कालीन समाजवादी पार्टी सरकार के मुख्‍यमंत्री मुलायमसिंह यादव ने गोलीबारी की, वह उचित था । कानून एवं सुव्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए गोलीबारी करने का निर्णय लेना आवश्‍यक था ।’’

संपादकीय भूमिका 

  • कट्टरपंथी मुस्‍लिम समुदाय किसी मंदिर की तोडफोड करता, तो क्‍या समाजवादी पार्टी ने उस पर गोलीबारी की होती ?
  • धर्मांध मुसलमान मस्‍जिद के स्‍थान से निकलने वाली हिन्‍दुओं की फेरी पर आक्रमण करते हैं, तब सत्ताधारी तथाकथित निधर्मीवादी पार्टी, कानून एवं सुव्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए कभी गोलीबारी करती है ? कानून एवं सुव्‍यवस्‍था बिगाडने के लिए केवल हिन्‍दुओं को ही उत्तरदायी ठहराया जाता है, यह ध्‍यान रखें !