Congress On Ram Mandir : (और इनकी सुनिए…) ‘भाजपावालों ने अयोध्या में २ गुडियां तंबू में रखीं एवं उन्हें ‘राम’ संबोधित करना आरंभ किया !’- मंत्री के.एन. राजन्ना
कर्नाटक कांग्रेस सरकार के मंत्री के.एन. राजन्ना का संतापजनक वक्तव्य !
बेंगळूरु (कर्नाटक) – कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मंत्री के.एन. राजन्ना ने वक्तव्य देते हुए कहा ‘‘श्रीरामजी के अनेक स्थानों पर ऐसे मंदिर हैं, जिनका सहस्रो वर्षों का इतिहास है । परंतु भाजपा चुनाव के लिए मंदिर का निर्माण कर रही है । भाजपा लोगों को फंसा रही है । जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई, तब मैं अयोध्या गया था । उन्होंने २ गुडियां तंबू में रखी एवं उन्हें ‘राम’ संबोधित करना आरंभ किया । जब हम श्रीराममंदिर में जाते हैं, तब हमें एक विशिष्ट प्रकार के स्पंदनों का अनुभव होता है । अयोध्या में मुझे ऐसा कुछ भी अनुभव नहीं हुआ ।’’
“There are Ram temples with a history of thousands of years. But the BJP is building temples for elections. BJP is cheating people… I had gone to Ayodhya when the Babri Masjid was demolished. Later, they kept two dolls in a tent and called them Ram. Back home, when we go to a… pic.twitter.com/8OyPaGXgey
— ANI (@ANI) January 16, 2024
संपादकीय भूमिकाजब किसी का विनाश काल समीप आता है, तब उसकी बुद्धि इसी प्रकार के तर्क करती है ! कांग्रेस का राजनीतिक विनाश भगवान श्रीराम जनता के माध्यम से करनेवाले हैं, इससे यही ध्यान में आता है ! |