Ayodhya Rammandir Consecration : सभी शंकराचार्यों को श्री राम मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के समारोह में सहभागी होना चाहिए ! – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवाहन किया है, ‘‘सभी शंकराचार्यों को श्रीराम मंदिर में श्रीराम मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के समारोह में सहभागी होना चाहिए । हमने उन्हें प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा है । मुझे लगता है कि यह अवसर श्रेय का नहीं है । मान-अपमान का नहीं है । चाहे मैं हूं, देश का आम नागरिक हो अथवा शंकराचार्य हों, राम से बड़ा कोई नहीं । भगवान रामचन्द्र से बड़ा कोई नहीं है ।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath’s appeal
Requests all the Shankaracharyas to participate in the #RamMandirPranPratishtha !
Lakshmanpuri (Uttar Pradesh) : We have sent invitations to the Pranprathistha ceremony to all the Shankaracharyas.
As time is drawing… pic.twitter.com/bTfUsgwaAI
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 17, 2024
प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है । उसी के अनुसार शंकराचार्य ने अपना मत प्रस्तुत किया है । उन्हें सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए ।’’ चारों पीठों ज्योतिष, द्वारका, पुरी तथा श्रृंगेरी के शंकराचार्यों ने सूचित किया है कि वे विभिन्न कारणों से श्री राम मंदिर के उद्घाटन में उपस्थित नहीं रहेंगे । इसी पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह अपील की है ।