Congress On Ram Mandir : श्रीरामजन्मभूमि के विवादित स्थान पर नहीं, अपितु वहां से ३-४ कि.मी. की दूरी पर श्रीराममंदिर का निर्माण किया ! – कांग्रेस का व्यर्थ आरोप
यदि साहस हो, तो सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी मंदिर के स्थान पर आकर यह बात कहें ! – हनुमानगढी के महंत राजू दास का आवाहन
(महंत अर्थात मंदिर अथवा मठ के प्रमुख)
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – कांग्रेस एवं अन्य कुछ राजनीतिक दलों ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीरामजन्मभूमि के विवादित स्थान पर नहीं, अपितु श्रीराममंदिर का निर्माण वहां से ३-४ कि.मी. की दूरी पर हुआ है ।
The Shri Ram Mandir was built 3-4 km away from the disputed site of the Shri Ram Janmabhoomi ! – Accusations from the #Congress
Mahant Raju Das of Hanumangarhi challenges the above statement by daring #RahulGandhi or #SoniaGandhi to come to the temple and then speak the above !… pic.twitter.com/tyQSCOeWZL
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 16, 2024
इस आरोप पर यहां के हनुमानगढी के पुजारी महंत राजू दास ने कहा, कांग्रेस का कहना है कि ‘‘सर्वोच्च न्यायालय ने जहां आदेश दिया वहां पर श्रीराममंदिर का निर्माण नहीं हुआ है ।’’ तो फिर मंदिर का निर्माण कहां किया गया है ? यदि साहस हो, तो सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को यहां आकर कहना चाहिए । कांग्रेस के वरिष्ठों को बताना चाहिए कि श्रीराममंदिर का निर्माण कहां किया गया है ? उनके पूर्वजों ने पूरे मन से सनातन धर्म तोडने के प्रयास किए । जिस स्थान पर हमारा मंदिर था, जिस स्थान के लिए हम लड रहे थे, उसी भूमि पर हमें सफलता मिली है एवं उसी भूमि पर मंदिर का निर्माण हो रहा है ।’