Unnao : उन्नाव (उत्तर प्रदेश) यहां कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर किए आक्रमण में भारतीय किसान युनियन के नेता की मौत !
श्रीराममंदिर के उद्घाटन के समय भंडारा करने के लिए हिन्दूओं के द्वारा धन इकट्ठा करते समय धर्मांध आक्रमक हुए
उन्नाव (उत्तर प्रदेश) – यहां गोताखोर नामक मुस्लिमबहुल क्षेत्र में गुंडा काले खान एवं उसके सहयोगीयों द्वारा पत्थर एवं इंटों से किए आक्रमण में भारतीय किसान यूनियन के नेता विनोद कश्यप की मृत्यु हुई । इसमें उनके भाई दुर्गाशंकर कश्यप घायल हो गए ।
यहां हिन्दू, अयोध्या के श्रीराममंदिर के उद्घाटन के समय भंडारा करने के लिए धन इकट्ठा कर रहे थे । तब वे ‘जय श्रीराम’ का जयघोष कर रहे थे । उसी समय काले खान ने उनका विरोध किया । इससे दोनों गुटों के मध्य विवाद हुआ । काले खान ने हिन्दुओं से भंडारे के पैसे छीन लेने का प्रयास किया । उसका हिन्दुओं ने विरोध किया । बाद में काले खान एवं उसके समर्थकों ने पथराव किया । इसकी जानकारी मिलते ही विनोद कश्यप वहां पहुंचे । उनको काले खान ने पत्थर एवं इंटों से पिटाई करते हुए मार डाला । आरोप लगाया जाता है कि इस हिंसा के समय गोलीबारी भी की गई । इस घटना के उपरांत हिन्दुओं ने यहां रास्ता रोको आंदोलन किया । पुलिस ने अपराध प्रविष्ट कर कुछ लोगों को बंदी बनाया है ।
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए ऐसी घटना घटित न हो, ऐसी ही हिन्दुओं की अपेक्षा है । |