Ayodhya Rammandir Consecration : धनबाद (झारखंड) की श्रीमती सरस्वती देवी श्रीराममंदिर के लिए पिछले ३१ वर्षों से मौन व्रत का पालन कर रही हैं !
श्री रामलला विशेष !
रांची (झारखंड) – अयोध्या में २२ जनवरी को श्रीराममंदिर का उद्घाटन हो रहा है । श्रीराममंदिर के लिए पिछले ३१ वर्षों से झारखंड के धनबाद की ८५ वर्षीय श्रीमती सरस्वती देवी मौन व्रत का पालन कर रही हैं । श्रीराममंदिर के उद्घाटन के लिए वे अयोध्या पहुंच गई हैं । वहां वे अपना मौन व्रत तोडेंगी ।
(सौजन्य : Zee Uttar Pradesh UttaraKhand)
सरस्वती देवी के परिजनों ने कहा कि वर्ष १९९२ में बाबरी ढांचा गिराने के समय से वे शांत हो गई थीं । उन्होंने शपथ ली थी, ‘जब श्रीराममंदिर का निर्माण होगा, तभी मैं मौन व्रत तोडूंगी ।’ महंत नृत्य गोपाल दास की प्रेरणा से उन्होंने मौन व्रत रखा है । अयोध्या में वे ‘मौनीमाता’ के नाम से प्रसिद्ध हैं । हमारे साथ वे केवल हाथों के संकेत द्वारा बोलती हैं । यदि बोलने में कोई कठिनाई हो, तो वे लिखकर देती हैं ।