Attack on Hindus : ‘मुस्लिम बहुल भाग होने के कारण यहां श्रीराम फेरी न निकालें’, ऐसा कहते हुए मस्जिद के निकट हिन्दुओं पर आक्रमण !
|
शाजापुर (मध्य प्रदेश) – यहां श्रीराममंदिर का आमंत्रण देने हेतु अक्षत बांटनेवाले हिन्दू संगठनों की श्रीराम फेरी पर कट्टरपंथी मुस्लिमों ने तलवार से आक्रमण किया, साथ ही पथराव भी किया । यह घटना ८ जनवरी को हुई । वर्तमान में यहां तनावपूर्ण शांति है । बडी मात्रा में पुलिस प्रबंध किया गया है । पुलिसकर्मियों ने २४ लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है एवं अपराधियों को ढूंढा जा रहा है । हिन्दुओं ने मांग की है कि जिन घरों से पथराव किया गया, उनको बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया जाए ।
(सौजन्य : Zee News)
१. यहां संध्या-फेरी निकाली गई थी । इसमें बडी संख्या में हिन्दू सहयोगी हुए थे । फेरी में भोंपू से भजन गाए जा रहे थे । यह फेरी हररायपुर की एक मस्जिद के निकट पहुंची तब वहां आक्रमण किया गया । इसमें अनेक हिन्दू घायल हो गए ।
२. कट्टरपंथी मुस्लिमों का कहना था कि यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल है । इसलिए यहां श्रीराम फेरी नहीं निकाल सकते । तब भी हिन्दुओं ने फेरी आगे ले जाने का प्रयास किया । तभी उन पर आक्रमण किया गया । यहां के मुसलमानों के घरों की छत से पथराव किया गया । इसमें महिलाएं भी सम्मिलित थीं ।
Stone pelting by M mob including women on Shri Ram’s procession in Shajapur (Madhya Pradesh) on 8th January.
The mob pelted stones and attacked Hindus with swords while claiming, ‘This is a M dominant area and Shri Ram’s procession will not be tolerated here’
6 Hindus badly… pic.twitter.com/JP9FMz8GCt
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 9, 2024
संपादकीय भूमिका
|