Ram Mandir Live Times Square NYC : अमेरिका के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वेयर क्षेत्र में श्रीरामलला के समारोह का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) दिखाया जाएगा !
श्रीरामलला विशेष !
(श्रीरामलला अर्थात श्रीराम का बालरूप)
नई देहली – अयोध्या में २२ जनवरी को श्रीरामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी । इस अवसर पर पूरे भारत में उत्साह का वातावरण है तथा इस उद्देश्य से देश में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । २२ जनवरी को होनेवाले इस समारोह का भारत में ही नहीं, अपितु अमेरिका में भी सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) दिखाया जाएगा । न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ‘टाइम्स स्क्वेयर’ क्षेत्र में इसका सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा । ‘टाइम्स स्क्वेयर’ न्यूयॉर्क नगर का मध्यवर्ती क्षेत्र है । यह चौक पर्यटन, व्यवसाय एवं मनोरंजन का बडा केंद्र है ।
(सौजन्य : Oneindia News)
विदेश के भारतीय दूतावासों में भी समारोह का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट)
विदेश के विविध भारतीय दूतावासों में भी श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) होने वाला है । भाजपा ने निम्न स्तर पर (जमीनी स्तर पर) इस समारोह का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) दिखाने का नियोजन किया है । इस समारोह के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करनेवाले हैं । १६ जनवरी से अयोध्या की श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित विविध विधियां आरंभ होंगी । २२ जनवरी के समारोह के लिए अनुमानत: ६० सहस्र लोगों के उपस्थित रहने की अपेक्षा है ।