सोमालिया के समीप समुद्र में अपहृत नौका से २१ लोगों को मुक्त कराया !
|
मोगाडिशू (सोमालिया) – अरब सागर में सोमालिया देश के पास ४ जनवरी को एक नौका का अपहरण किया गया । ‘एम.व्ही. लीला नॉरफोक’ नाम की इस नौका पर १५ भारतीय सदस्यों सहित २१ लोग काम कर रहे थे । इस घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय नौसेना तुरंत सक्रिय होकर काम पर लग गई । उनकी कार्यवाही से नौका पर सवार १५ भारतीयों सहित २१ सदस्य मुक्त हुए ।
मार्कोस (भारतीय नौसेना के कमांडो) ने इस कार्यवाही में जलपोत से शोध अभियान चलाया; किंतु उन्हें अपहरणकर्ता नहीं मिले । मुक्त सदस्यों ने बताया कि अपहरण करते समय अपहरणकर्ताओं ने नौका पर गोलीबारी की । इसके पश्चात वे आड लेकर छिप गए । तब भारतीय नौसेना प्रमुख आर. हरि कुमार ने अरब समुद्र में तैनात भारतीय युद्धपोत को अपहरणकर्ता समुद्री लुटेरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।