Mughals Undeserved Sublimation : मुघल थे, इसलिए देश में लोकतंत्र शक्तिशाली रहा !
बिहार के सत्ताधारी जनता दल (संयुक्त) के निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का विषवमन !
पाटलीपुत्र (बिहार) – श्रीराम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, ऐसी स्थिति में बिहार के निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मुघलों का अश्लाघ्य उदात्तीकरण किया है । चौधरी ने कहा कि मुघलों ने भारत पर राज्य किया, इसलिए भारत में लोकतंत्र शक्तिशाली रहा । मुघलों ने उनके राज्य में इस्लाम धर्म का प्रचार किया भी हो, उन्होंने ब्रिटिशों की भांति हमें लूटा नहीं । (‘मुघलों ने हिन्दुओं को लूटा नहीं’, ऐसा कहनेवाले चौधरी महाराज के इस अतुलनीय शोधकार्य के लिए उन्हें पुरस्कार ही दिया जाना चाहिए ! – संपादक)
Bihar’s Construction Minister Ashok Chaudhary from Janata Dal (United) Spews Baseless and Venomous Remarks.
Controversial Claims That Mughal Rule Fortified Indian Democracy.
After a relentless struggle of over five centuries, the construction of the Shri Ram Temple in Ayodhya… pic.twitter.com/fFgR6HMmxW
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 6, 2024
चौधरी ने आगे कहा,
१. मुघल हमारे देश से भागे नहीं । उनका जो भी कुछ था, वह इसी देश में रहा ।
२. हमें आर्थिक दृष्टि से दुर्बल कर ब्रिटिशों ने अपना घर भर दिया ।
३. भाजपा श्रीराम मंदिर का ‘मार्केटिंग’ कर धर्म की राजनीति कर रही है । श्रीराम मंदिर की राजनीति करना उचित नहीं । केंद्र सरकार को बढती बेरोजगारी (अनुद्योगिता) और महंगाई की ओर ध्यान देना चाहिए । राम का नाम जपने से कोई व्यक्ति खाली पेट कैसे रह पाएगा ? (हिन्दुओं का इस प्रकार बुद्धिभेद करवाले हिन्दूद्वेषी मंत्री अशोक चौधरी ! – संपादक)
संपादकीय भूमिका
|