Ruby Khan Death Threat : घर में श्रीराम की पूजा करने से भाजपा की पदाधिकारी रूबी खान को धर्मांधों द्वारा जान से मारने की धमकी !
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) की घटना !
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – भाजपा की जयगंज विभाग की उपाध्यक्षा रूबी आसिफ खान द्वारा घर में ४ जनवरी के दिन श्रीराम की पूजा करने से धर्मांधों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी । धमकी का पत्र उनके घर में फेंका गया । इस पत्र में लिखा गया है कि आप रामजी की भक्त हो गई हैं । आगामी ७२ घंटे में आपको और आपके परिवार को जान से मारा जाएगा । इस प्रकरण की पुलिस में शिकायत की गई है एवं पुलिस ने जांच चालू की है । सी.सी.टीवी में कुछ अज्ञात लोग खान के घर में पत्र फेंकते हुए दिखाई दिए हैं । पुलिस अब उनकी खोज कर रही है ।
संपादकीय भूमिका
|