श्रीराम मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप हनुमान, गजराज, सिंह तथा गरुड़ की सात्विक मूर्तियों की स्थापना !

२२  जनवरी को होनेवाले श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – २२ जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर श्री रामलला की प्रतिष्ठा होगी । जैसे-जैसे यह शुभ दिन समीप आ रहा है, करोड़ों हिन्दुओं की उत्कंठा तथा उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है । इसी प्रकार ‘श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास’ ने ‘X’ पर अपने अकाउंट से पोस्ट द्वारा श्री राम मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप ही श्री हनुमान, गजराज, सिंह एवं गरुड़ की मूर्तियों के चित्र प्रसारित किए हैं । इनकी स्थापना हाल ही में की गई है । हल्के गुलाबी रंग की ये मूर्तियां बहुत सात्विक लगती हैं । ये पत्थर राजस्थान के बंसीपहाड़पुर गांव से अयोध्या लाए गए थे । इस पत्थर को ‘बलुआ दगड़’ कहा जाता है ।

सिंहद्वार से ३२ सीढ़ियाँ चढ़कर पूर्व दिशा से मंदिर में प्रवेश किया जा सकता है । इन मूर्तियों की विशेषता यह है कि ये सभी मूर्तियां मंदिर की सीढ़ियों के पास विराजमान की गई हैं । ये कलाकृतियां बिहार, उत्तर प्रदेश तथा गुजरात के कारीगरों द्वारा बनाई गई हैं ।