Congress Hindu Muslim Policy : हिन्दू और मुसलमान एक न हो, यही कांग्रेस का उद्देश्य है ! – भाजपा नेता ईश्वरप्पा
बेलगांव (कर्नाटक) – अयोध्या में श्रीराममंदिर न बने; इसलिए न्यायालय में मुकदमा प्रविष्टि करने वाले व्यक्ति ने ही अब प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया है । सर्वधर्मीय एकता का जीवन जी रहे हैं । ‘सभी में एकजुटता होनी चाहिए’, ऐसी मुसलमानों की इच्छा है; परंतु केवल स्वयं के राजनीतिक स्वार्थ के लिए हिन्दू और मुसलमान में एकता न हो, ऐसा कांग्रेस और मुख्यमंत्री सिद्धरामाय्या का उद्देश्य है, ऐसा आरोप भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा ने किया ।
वे पत्रकारों से बात कर रहे थे । ईश्वरप्पा ने आगे कहा कि तीन तलाक रद्द किए जाने का निर्णय मुसलमानों ने स्वीकार किया है; परंतु कांग्रेस स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं । हिन्दू-मुसलमान के बीच फूट निर्माण हो, ऐसी उनकी इच्छा है; परंतु आगे के काल में सभी लोग एकजुट होंगे, इसका मुझे विश्वास है ।