भारत आत्मविश्‍वास के साथ तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है ! – चीन

न‌ई देहली – भारत आत्मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ रहा है । यह विश्व का एक महत्त्वपूर्ण देश बन गया है । वैश्विक व्यापार, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, राजनीति सहित अनेक बातों में यह देश तीव्र गति से प्रगति कर रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है, ऐसी प्रशंसा चीन के सरकारी मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ने की है । फुडान विश्वविद्यालय में ‘सेंटर फॉर साऊथ एशियन स्टडीज’ के संचालक झांग जियाडोंग का लेख ‘ग्लोबल टाइम्स’में प्रकाशित हुआ है । इसमें उन्होंने उपर्युक्त प्रशंसा की है । इस लेख में जियाडोंग आगे लिखते हैं कि हाल ही में मैं दूसरी बार भारत यात्रा पर गया था । मेरी पहली भारत यात्रा ४ वर्ष पहले हुई थी । मैंने वहां देखा कि भारत की गृहनीति तथा विदेश नीति में ४ वर्षों में आमूल परिवर्तन हो गया है । भारत ने आर्थिक विकास तथा सामाजिक प्रशासन में बड़ी अच्छी प्रगति की है । भारत की रणनीति सपनों से वास्तविकता की ओर मुड़ गई है ।

संपादकीय भूमिका

चीन ने भारत की प्रशंसा की है तो इससे गदगद होने की आवश्यकता नहीं है । चीन ने भारत का सदैव विश्‍वासघात किया है । इसलिए, उसकी मीठी बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता !