भारत आत्मविश्वास के साथ तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है ! – चीन
नई देहली – भारत आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है । यह विश्व का एक महत्त्वपूर्ण देश बन गया है । वैश्विक व्यापार, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, राजनीति सहित अनेक बातों में यह देश तीव्र गति से प्रगति कर रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है, ऐसी प्रशंसा चीन के सरकारी मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ने की है । फुडान विश्वविद्यालय में ‘सेंटर फॉर साऊथ एशियन स्टडीज’ के संचालक झांग जियाडोंग का लेख ‘ग्लोबल टाइम्स’में प्रकाशित हुआ है । इसमें उन्होंने उपर्युक्त प्रशंसा की है । इस लेख में जियाडोंग आगे लिखते हैं कि हाल ही में मैं दूसरी बार भारत यात्रा पर गया था । मेरी पहली भारत यात्रा ४ वर्ष पहले हुई थी । मैंने वहां देखा कि भारत की गृहनीति तथा विदेश नीति में ४ वर्षों में आमूल परिवर्तन हो गया है । भारत ने आर्थिक विकास तथा सामाजिक प्रशासन में बड़ी अच्छी प्रगति की है । भारत की रणनीति सपनों से वास्तविकता की ओर मुड़ गई है ।
“India is moving forward confidently and rapidly!”
– #ChinaThere is no need to be overly excited about China’s praise of India. Given China’s history of betrayal towards India, skepticism is warranted when it comes to believing their sweet words.
DETAILS:#NewDelhi – India is… pic.twitter.com/OY1f9WNCRN
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 5, 2024
संपादकीय भूमिकाचीन ने भारत की प्रशंसा की है तो इससे गदगद होने की आवश्यकता नहीं है । चीन ने भारत का सदैव विश्वासघात किया है । इसलिए, उसकी मीठी बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता ! |