Abusing Yogi Adityanath : गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के मोहम्मद वसीम को पुलिस ने बंदी बनाया !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का प्रयोग किए जाने का प्रकरण !
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध में अपमानास्पद शब्दों का प्रयोग किए जाने के प्रकरण में पुलिस ने मोहम्मद वसीम को हाल ही में बंदी बनाया । मसूरी पुलिस थाने के निरीक्षक राजीव कुमार ने वसीम के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया था ।
१. वसीम मेरठ का निवासी है; परंतु मसूरी में किराए के घर में रहकर वह प्लास्टिक की कुर्सियां बेचता था ।
२. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध में अपमानास्पद शब्दों का प्रयोग किए जाने का वसीम का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ था ।
३. वीडियो में मुख्यमंत्री योगी के विषय में वसीम कहता है, ‘हम मुसलमान हैं । हमें क्या समाप्त करेंगे वे ? उनकी ९० पीढियां भी हमें नष्ट नहीं कर सकती । वे आकाश से आए हैं क्या ?’
४. ‘योगी सरकार के समय में गुंडागिरी समाप्त नहीं हुई क्या ?’, ऐसा प्रश्न साक्षात्कार लेनेवाले द्वारा पूछे जाने पर वसीम ने क्रोध में कहा, ‘योगी स्वयं गुंडे हैं ।’
संपादकीय भूमिकाहिन्दुत्वनिष्ठों के विषय में धर्मांधों के मन में कितना द्वेष भरा है, यही इससे दिखाई देता है ! |