Arindam Bagchi UN Ambassador : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति !
नई देहली – विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति की गई है । उनके स्थान पर रणधीर जयसवाल को विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता बनाया गया है । जयसवाल भारतीय विदेश सेवा के १९९८ ‘बैच’ के अधिकारी हैं । जयसवाल ने २० वर्ष के कार्यकाल में पुर्तगाल, क्यूबा, दक्षिण अफ्रीका तथा न्यूयॉर्क में भारत की ओर से सेवा दी है ।
Arindam Bagchi, Spokesperson of the Ministry of External Affairs appointed as India's permanent representative to the @UN in Geneva#UnitedNations #InternationalNews pic.twitter.com/YSVPNuWSwm
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 3, 2024
Randhir Jaiswal assumes charge as the Official Spokesperson of the Ministry of External Affairs as Arindam Bagchi proceeds on overseas assignment. pic.twitter.com/EvHDVoTz47
— ANI (@ANI) January 3, 2024