पाकिस्तान में वर्ष २०२३ में आतंकवाद के कारण सर्वाधिक मृत्यु
इस्लामाबाद – पाकिस्तान में वर्ष २०२३ में आतंकवाद के कारण १ सहस्र ५२४ नागरिकों की मृत्यु हुई । पीछले ६ वर्षाें में यह सर्वाधिक संख्या है । यह जानकारी पाकिस्तान के ‘सेंटर फॉर रिसर्च अँड सिक्युरिटी स्टडीज’ नामक संस्था ने उसके वार्षिक ब्यौरे में दी ।
Most deaths in Pakistan in 2023 linked to #terrorism
#Pakistan is reaping what it has sownGlobal Terrorism Index #MasoodAzhar Unknown Men pic.twitter.com/FUc43oMTEz
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 1, 2024
इस ब्योरे के अनुसार वर्ष २०२३ में ७८९ आतंकवादी आक्रमण हुए । १ सहस्र ५२४ मृतकों में १ सहस्र साधारण नागरिक, तो शेष सुरक्षा तंत्रों के सैनिक समाविष्ट हैं । पाकिस्तान में इसके पहले वर्ष २०१८ में आतंकवाद के कारण इतने ही नागरिकों की मृत्यु हुई थी । पाकिस्तान में वर्ष २०२१ से आतंकवादी कार्यवाहियों में भारी मात्रा में वृद्धि हो रही है । खैबर पख्तूनख्वा तथा बलूचिस्तान हिंसा के केंद्र बने हुए हैं । इन दो क्षेत्रों में ही ८४ प्रतिशत आतंकवादी आक्रमण हुए हैं ।
संपादकीय भूमिकापाक ने जो बोया, वही अब काट रहा है ! |