Myanmar Soldiers : गृह युद्ध के कारण म्यानमार के १५१ सैनिक भारत में भागकर आए !
गुवाहाटी (असम) – म्यानमार में चल रहे गृहयुद्ध के कारण वहां की स्थिति बिगड गई है । अभी तक सीमा पर रहने वाले म्यानमार के नागरिक भारत में भागकर आते थे । अब म्यानमार के लगभग १५१ सैनिक भारत में भागकर आए हैं जिन्हें भारतीय सेना के ‘असम राइफल्स’ ने बंदी बनाया है । म्यानमार की ‘आराकान आर्मी’ सशस्त्र गुट ने सेना की छावनी पर आक्रमण कर उसपर अधिकार कर लिया । इस कारण वहां के लगभग १५१ सैनिक भागकर मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में आ गए । उसमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल थे । असम राइफल्स ने उनका प्राथमिक उपचार किया । इन सैनिकों को पुनः म्यानमार भेजा जाएगा ।
भारत के विदेश मंत्रालय तथा म्यानमार की सेना के मध्य इस संबंध में चर्चा चल रही है, ऐसा असम राइफल्स के अधिकारियों ने बताया । नवंबर में भी सशस्त्र गुटों ने म्यानमार-भारत सीमा की सैनिक छावनियों को अधिकार में लिया था । तब भी म्यानमार के १०४ सैनिक मिजोरम भागकर आए थे ।