Karnataka Headmistress Offensive Photographs : कर्नाटक में कक्षा १० के विद्यार्थी के साथ आपत्तिजनक छायाचित्र निकालने पर मुख्याध्यापिका निलंबित !
विद्यार्थी से मां-बेटे समान रिश्ता होने का मुख्याध्यापिका का दावा
बेंगलुरु (कर्नाटक) – (पिकनिक) वनभोज पर कक्षा १० के विद्यार्थी के साथ आपत्तिजनक छायाचित्र निकाले जाने के प्रकरण में कर्नाटक में गुरुगम्मला के एक विद्यालय की मुख्याध्यापिका को निलंबित किया गया है । इन छायाचित्रों में मुख्याध्यापिका और विद्यार्थी एक दूसरे से गले मिलते हुए और गालों पर चुंबन लेते हुए दिख रहे हैं । यह छायाचित्र सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित होने के उपरांत यह कार्यवाही की गई ।
विद्यालय प्रशासन ने मुख्याध्यापिका पुष्पलता आर. को इन छायाचित्रों के विषय में पूछा, तब उन्होंने बताया कि छायाचित्र में दिखने वाले विद्यार्थी से उसका मां-बेटे समान रिश्ता है ।
सम्पादकीय भूमिकाऐसी मुख्याध्यापिका विद्यार्थियों पर कैसे संस्कार करेगी ? |