Hardeep Singh Nijjar : २ आरोपी पहचान लिए गए हैं एवं शीघ्र ही बंदी बनाए जाएंगे !
|
ओटावा (कनाडा) – कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के प्रकरण में कनाडा के रॉयल कनेडियन माऊंटेड पुलिसकर्मियों ने २ आरोपियों को पहचान लिया है । कहा जाता है कि अगले कुछ सप्ताह में उनको बंदी बनाया जा सकता है । कनाडा के ‘ग्लोब एंड मेल’ नामक नियतकालिक ने कहा है, ‘ये दोनों आरोपी अभी तक कनाडा में ही हैं ।’
१. इस समाचार में आगे कहा गया है कि दोनों आरोपियों पर आरोप पत्र प्रविष्ट होने के उपरांत इसमें भारत की भूमिका के संदर्भ में जानकारी मिल सकती है । पिछले ६ माह से पुलिस इन दोनों पर निगरानी रख रही है ।
२. पूर्व में ही भारत ने इस हत्या के संदर्भ में स्पष्ट किया है कि यदि कनाडा भारत पर लगाए गए आरोपों के प्रमाण देता है, तो भारत उस दृष्टि से कार्रवाई कर सकेगा; परंतु कनाडा ने भारत को अभी तक कोई प्रमाण दिए नहीं हैं ।