Hafiz Saeed : भारत की पाकिस्तान से मांग – आतंकवादी हाफिज सईद को भारत को सौंपे !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – मुंबई पर २६ नवंबर, २००८ के आतंकवादी आक्रमण का मुख्य सूत्रधार और लष्कर-ए-तोयबा के संस्थापक आतंकवादी हाफिज सईद को भारत के अधिकार में देने की मांग भारत ने की है । इस संबंध में पाकिस्तान के प्रसारमाध्यमों में वृत्त प्रसारित हुआ है । भारत ने अभी तक इसका समर्थन नहीं किया है । भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को आधिकारिक रुप से हाफिज सईद को भारत को देने की मांग की है । इस मांग पर पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है ।
हाफिज सईद को पाकिस्तान ने वर्ष २०१९ में बंदी बनाया था । उसे न्यायालय ने आतंकवाद को आर्थिक सहायता करने पर १५ वर्ष कारावास का दंड सुनाया है । एक अन्य आरोप में उसे ३१ वर्षों का दंड सुनाया गया है ।
हाफिज सईद का राजनीतिक दल लड रहा है चुनाव !
वर्तमान में हाफिज सईद पाकिस्तान के कारागृह में है , तो भी उसकी ‘पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग पार्टी’ पाकिस्तान में संसद के चुनाव लड रही है । हाफिज सईद का लडका तल्हा सईद लाहौर से चुनाव लड रहा है ।