श्रीराम मंदिर निर्माण के उपरांत उसे उडाने का ‘टुकडे-टुकडे गैंग’ का षड्यंत्र !
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि महाराजजी का वक्तव्य
(‘टुकडे-टुकडे गैंग’ अर्थात देशघाती गतिविधियां करनेवाली टोली)
पुणे (महाराष्ट्र) – श्रीराम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि महाराजजी ने वक्तव्य देते हुए कहा, ‘अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है । ऐसे में ‘मंदिर बनने तो दो । जिस प्रकार पुराने मंदिरों को ढहा दिया, उसी प्रकार इस मंदिर को भी ढहा देंगे’, ऐसा षड्यंत्र ‘टुकडे-टुकडे गैंग’ अथवा ऐसी मनोवृत्ति के कुछ दलों ने रचा है । उन सभी पर धाक बिठाने के लिए केवल श्रीराम मंदिर निर्माण करना पर्याप्त नहीं, अपितु ‘समर्थ राष्ट्र मंदिर’ निर्माण करना आवश्यक है । यह राष्ट्र बलशाली होना चाहिए ।’ (संतों के इस सूचक वक्तव्य की ओर हिन्दुओं को गंभीरतापूर्वक देखना चाहिए तथा श्रीराम मंदिर की रक्षा के लिए सज्ज होना आवश्यक है ! – संपादक) यहां स्थित मॉडर्न कॉलेज मैदान में सामाजिक कार्यकर्त्री अनघा घैसास ने ‘दो धागे श्रीराम के लिए’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया था ।
‘दो धागे श्रीराम के लिए’ नामक कार्यक्रम में स्वामी गोविंददेव गिरि महाराजजी बोल रहे थे । प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरि महाराजजी ने आगे कहा कि,
१. इससे पूर्व श्रीराम मंदिर गिराकर उस स्थान पर मस्जिद का निर्माण किया गया था । तदनंतर मस्जिद गिराकर वहां भव्य राममंदिर का निर्माण किया जा रहा है । भव्य श्रीराम मंदिर का हम निर्माण कर रहे हैं; परंतु श्रीराम की मूर्ति की प्रतिष्ठापना कर एवं मंदिर पूर्ण करना ही पर्याप्त नहीं, अपितु श्रीरामजी का कार्य एवं राममंदिर का अस्तित्व सदैव बनाए रखने के लिए हम सभी को काम करने पडेंगे ।
२. सहस्रों वर्ष पूर्व हमारे मंदिर गिराए गए । ‘निरंतर ये मंदिर कुछ वर्ष उपरांत क्यों गिराए जाते हैं ?’ इसकी कारणमीमांसा करनी पडेगी । (१३.१२.२०२३)