‘मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर’ संगठन पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध !
नई देहली – केंद्र सरकार ने ‘मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर’ (मसरत आलम गुट) इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया है । गृहमंत्री अमित शाह ने सामाजिक माध्यमों द्वारा यह जानकारी प्रसारित की । ‘देशविरोधी कार्यवाहियों के कारण इस संगठन पर देशविरोधी कार्यवाही प्रतिबंधक कानून के अंतर्गत प्रतिबंध लगाया गया है’, ऐसा शाह ने कहा है । इस संगठन की स्थापना मसरत आलम भट्ट ने की थी ।
(सौजन्य : India Today)
वर्ष २०१९ से वह देहली की तिहाड कारागृह में बंद है । अमित शाह ने कहा कि, मसरत आलम गुट के सदस्य जम्मू-कश्मीर में देशविरोधी और अलगाववादी कार्यवाहियों में सहभागी हैं । ये सदस्य आतंकवादी कार्यवाहियों का समर्थन करते हैं, साथ ही लोगों को जम्मू और कश्मीर में इस्लामी राज्य स्थापित करने के लिए प्रवृत्त करते हैं । सरकार का संदेश बडा और स्पष्ट है कि हमारे देश की एकता, सार्वभौमिकता और अखंडता के विरोध में काम करने वाले किसी को भी छोडा नहीं जाएगा और उसे कानून की सीमा में रहना होगा ।