Hindu Hater : (और इनकी सुनिए…) ‘हिन्दू धर्म एक छलावा है !’ – स्वामी प्रसाद मौर्य
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का एक बार पुन: आपत्तिजनक वक्तव्य !
नई देहली – हिन्दू धर्म एक छल है । वर्ष १९९५ में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था, ‘हिन्दू नामक कोई धर्म नहीं है । यह जीवन जीने की एक कला है । सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी २ बार कहा, ‘हिन्दू नामक कोई धर्म नहीं, अपितु वह जीने की एक कला है ।’ प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है, ‘हिन्दू कोई धर्म नहीं है ।’ समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है, ‘ये लोग इस प्रकार के वक्तव्य देते हैं, तब किसी की भावना आहत नहीं होती; परंतु मैं यदि इस प्रकार कुछ बोलूं, तो पूरे देश में भूकंप आ जाता है ।’ इससे पूर्व मौर्य ने श्रीरामचरितमानस, श्री लक्ष्मीदेवी, हिन्दू राष्ट्र आदि विषयों पर आपत्तिजनक वक्तव्य दिए हैं; परंतु उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है, ”… हिंदू एक धोखा है… वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है,… pic.twitter.com/7nVsBK56jL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
संपादकीय भूमिका
|