Drone Attack Ship : आक्रमित व्यापारी नौका पहुंची मुंबई के समुद्र तट पर !
ड्रोन से नौका पर आक्रमण की घटना
मुंबई (महाराष्ट्र) – अरबी समुद्र में यात्रा करते समय जिस व्यापारी नौका पर ड्रोन से आक्रमण हुआ था, वह मुंबई के समुद्र तट पर पहुंच गई है । नौका को ‘इंडियन कोस्ट गार्ड’ के नौका की सहायता से तट पर लाया गया । इस नौका पर लाइबेरिया देश ध्वज लगा था । इस नौका में भारत के २१, वियतनाम का १ कुल २२ नागरिक थे । इसपर हुए आक्रमण की घटना के संबंध में गहराई से जांच नौदल की टोली कर रही है ।
इस नौका पर आक्रमण के लिए अमेरिका ने ईरान को उत्तरदायी ठहराया था । अमेरिका का कहना था कि ईरान से छोड़े गए ड्रोन से नौका पर आक्रमण हुआ था । परंतु ईरान ने इस दावे को अमान्य कर दिया था ।