Attack On Indian Navy : नौकाओं पर आक्रमण करनेवालों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे ! – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
‘आई.एन.एस. इंफाल’ युद्धनौका नौसेना में शामिल !
मुंबई (महाराष्ट्र) – देवताओं के पास विविध शक्तियां होने पर भी जब दानवों का पराभव नहीं हो रहा था, तब सभी शक्तियां एकत्रित आईं और इससे ‘महाशक्ति जगदंबा’ उत्पन्न हुई । उसने दानवों का पराभाव किया । इसी प्रकार रक्षा क्षेत्र से संबंधित सभी विभागों को पूर्ण शक्ति लगाकर एकत्रित आना आवश्यक है । इसी से भारत के महाशक्ति बनने में सहायता होगी । ‘आई.एन.एस. इंफाल’ इसी का एक प्रतीक है । ‘आई.एन.एस. इंफाल’ के कारण इंडो-पेसिफिक भाग में भारतीय नौसेना की ताकत बढने में सहायता होगी । भारतीय नौसेना की बढती ताकत के कारण कुछ को जलन हो रही है ।
Attended the Commissioning Ceremony of stealth guided missile destroyer INS Imphal in Mumbai today.
With 75% indigenous content, enhanced stealth features & state-of-the-art equipment, the INS Imphal will further strengthen India's maritime power & safeguard national interests.… pic.twitter.com/fZQLL70Wg6
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 26, 2023
भारतीय नौसेना ने समंदर की निगरानी बढ़ा दी है।जिन्होंने भी इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें हम सागरतल से भी ढूँढ निकालेंगे और उनके ख़िलाफ़ कठोर कारवाई की जायेगी: रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) December 26, 2023
नौकाओं पर होने वाले आक्रमणों के पीछे जो कोई भी होगा , यदि वे समुद्र की गहराई में भी छुपे होंगे, तो भी उन्हें हम ढूंढ निकालेंगे, ऐसा ठोस प्रतिपादन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया । विशाखापट्टनम श्रेणी की तीसरी युद्धनौका ‘आई.एन.एस. इंफाल’ २६ दिसंबर के दिन नौसेना में शामिल की गई । मुंबई के नौसेना बेस पर हुए इस कार्यक्रम में वह बोल रहे थे । इस समय इंफाल युद्धनौका पर पहली बार ही नौसेना का ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया ।