Attack On Indian Navy : नौकाओं पर आक्रमण करनेवालों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे ! – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 

‘आई.एन.एस. इंफाल’ युद्धनौका नौसेना में शामिल !

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

मुंबई (महाराष्ट्र) – देवताओं के पास विविध शक्तियां होने पर भी जब दानवों का पराभव नहीं हो रहा था, तब सभी शक्तियां एकत्रित आईं और इससे ‘महाशक्ति जगदंबा’ उत्पन्न हुई । उसने दानवों का पराभाव किया । इसी प्रकार रक्षा क्षेत्र से संबंधित सभी विभागों को पूर्ण शक्ति लगाकर एकत्रित आना आवश्यक है । इसी से भारत के महाशक्ति बनने में सहायता होगी । ‘आई.एन.एस. इंफाल’ इसी का एक प्रतीक है । ‘आई.एन.एस. इंफाल’ के कारण इंडो-पेसिफिक भाग में भारतीय नौसेना की ताकत बढने में सहायता होगी । भारतीय नौसेना की बढती ताकत के कारण कुछ को जलन हो रही है ।

नौकाओं पर होने वाले आक्रमणों के पीछे जो कोई भी होगा , यदि वे समुद्र की गहराई में भी छुपे होंगे, तो भी उन्हें हम ढूंढ निकालेंगे, ऐसा ठोस प्रतिपादन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया । विशाखापट्टनम श्रेणी की तीसरी युद्धनौका ‘आई.एन.एस. इंफाल’ २६ दिसंबर के दिन नौसेना में शामिल की गई । मुंबई के नौसेना बेस पर हुए इस कार्यक्रम में वह बोल रहे थे । इस समय इंफाल युद्धनौका पर पहली बार ही नौसेना का ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया ।