Drone Attack : गुजरात के समुद्र में विदेशी व्यापारी नौका पर ड्रोन द्वारा आक्रमण : कोई जान-माल का नुकसान नहीं 

ईरान द्वारा आक्रमण किए जाने का अमेरिका का दावा !

प्रतिकात्मक छायाचित्र

नई देहली – गुजरात के समुद्रीकिनारे के समीप ‘एमवी केम प्लूटो’ इस व्यापारी नौका पर २३ दिसंबर के दिन ड्रोन द्वारा आक्रमण किए जाने से नौका के कुछ स्थानों पर आग लग गई । इस आक्रमण में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ । नौका की बडी हानि हुई है । इस नौका पर २० भारतीय कर्मचारी होने से भारतीय नौसेना ने उनकी सुरक्षा के लिए स्वयं की नौका भेजी । दूसरी ओर यह आक्रमण ईरान द्वारा किए जाने का दावा अमेरिकी सुरक्षादल ने किया है । इस नौका पर लायबेरिया का ध्वज था और यह नौका इजराइल से संबंधित है ।

आक्रमण हुई नौका ९ दिसंबर के दिन कच्चा तेल लेकर सऊदी अरब से कर्नाटक के मंगलुरु बंदरगाह की ओर निकली थी । २५ दिसंबर तक नौका मंगलुरू पहुंचना अपेक्षित था; परंतु गुजरात के पोरबंदर किनारे से २१७ समुद्री मील की दूरी पर समुद्र में इस पर आक्रमण हुआ ।