कर्नाटक में वर्षभर में बाल विवाह के कारण २८ सहस्र ६५७ किशोरावस्था की लडकियां गर्भवती !
बेंगलुरु (कर्नाटक) – वर्तमान समय में राज्य में गर्भलिंग परीक्षण, भ्रूणहत्या ऐसी अनेक अवैध घटनाएं होने की बात उजागर हुई है । इसके पीछे-पीछे बालविवाह तथा किशोरावस्था की लडकियां गर्भवती होना, इन प्रकरणों की संख्या भी बढ रही है । राज्य सरकार ने बालविवाह रोकने के लिए कानून बनाकर इसका कठोरता से पालन करने का निश्चय किया है । तब भी राज्य में एक वर्ष में २८ सहस्र ६५७ किशोरावस्था की लडकियां गर्भवती होने का सूत्र महिला तथा बालकल्याण विभाग की जानकारी से उजागर हुआ है ।
यादगिरी जिले में ९२१ किशोरावस्था लडकियां गर्भवती हुई हैं तथा सुरपुर तहसील में ३०० से अधिक किशोरावस्था की लडकियां गर्भवती हैं । यादगिरी जिले में बालविवाह को रोका नहीं जा रहा है, यह स्पष्ट हुआ है । महिला तथा बालकल्याण विभाग एवं बालरक्षा विभाग से छुपकर बालविवाह होने की बात उजागर हुई है ।
सम्पादकीय भूमिकासंपूर्ण देश में ही बालविवाह पर प्रतिबंध होते हुए भी इतनी बडी संख्या में बालविवाह होने तक प्रशासन और पुलिस सो रही थी क्या ? |