लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा भारतीय-ध्वज वाले जहाज पर ड्रोन द्वारा आक्रमण : सभी सवार सुरक्षित
नई देहली – मध्य-पूर्व के लाल सागर में भारतीय ध्वज वाले ‘एम.वी. साईबाबा’ नौका पर ड्रोन से आक्रमण किया गया । अमेरिका ने दावा किया है कि यह आक्रमण यमन के हूती विद्रोहियों ने किया है । आक्रमण के इस क्षेत्र में गश्त कर रहे अमेरिकी युद्धपोत को एक संकट संदेश भेजा गया । भारतीय नौसेना ने कहा है कि इस नाव पर सवार २५ भारतीय श्रमिक सुरक्षित हैं । हूती विद्रोहियों ने एक भारतीय नौका पर आक्रमण करते हुए नॉर्वे के ध्वज वाली एक नौका से अपने ड्रोन उडाए; लेकिन आक्रमण नहीं किया ।
(सौजन्य : The Economic Times)
संपादकीय भूमिकायह हूती विद्रोहियों द्वारा भारतीय नौसेना को चुनौती देने का एक प्रयास है तथा संभावना है कि इसके पीछे पाकिस्तान तथा चीन का हाथ है, इसलिए भारत को उन्हें प्रतिउत्तर देने की आवश्यकता है ! |