साकिब नाचण से मिलने के लिए सीरिया के व्यक्ति को पडघा भेजे जाने की बात जांच में उजागर !
मुंबई – भिवंडी के पडघा गांव से राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा बंदी बनाए साकिब नाचण की जांच में उसे सीरिया का एक व्यक्ति मिलने के लिए पडघा भेजे जाने की बात उजागर हुई । विदेश में छुपे कुछ आतंकवादियों ने उसे यह काम सौंपा था । आने वाले समय में इसिस का जाल कैसे फैलाना है , साथ ही दुर्घटना की कार्यवाहियां कैसे और कहां करनी है , इस संबंध में दोनों के बीच में चर्चा हुई थी । लेकिन साकिब ने इस आरोप को नकार दिया है ।
उसका बैंक में कोई खाता नहीं है तथा वह भूमि खरीद-बिक्री का व्यवसाय करता था । इसी माध्यम से उसे प्रत्येक माह २ से ३ लाख रुपए मिलते थे । यह पैसे आतंकवादी कार्यवाहियों के लिए प्रयोग किए जाने वाले थे । इसके लिए लगने वाली साधनसामग्री खरीदने के लिए वह इन पैसों का प्रयोग करता था, ऐसा भी उसकी जांच में उजागर हुआ है ।
सम्पादकीय भूमिकाएक आतंकवादी से मिलने के लिए सीरिया से एक व्यक्ति आता है, इसकी जानकारी पुलिस अथवा गुप्तचर तंत्र को कैसे नहीं मिलती ? |