देशभर में महाराष्ट्र में छोटे बच्चों पर सर्वाधिक अत्याचार !
राष्ट्रीय अपराध पंजीकरण ब्योरे की जानकारी
नागपुर – देशभर में छोटे बच्चों पर हुए अत्याचारों के विरोध में १ लाख ६२ सहस्र अपराध प्रविष्ट किए गए हैं , जिनमें ८.७ प्रतिशत की बढत होकर देश में महाराष्ट्र का प्रथम क्रमांक है । दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है, ऐसी जानकारी राष्ट्रीय अपराध पंजीकरण ब्योरे से सामने आई है । इस प्रकरण में महाराष्ट्र में २० सहस्र ७६२ अपराध प्रविष्ट हुए हैं । दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश में २० सहस्र ४१५, उत्तर प्रदेश में १८ सहस्र ६८२, राजस्थान में ९ सहस्र ३७० और ओडीसा में ८ सहस्र २४० अपराध प्रविष्ट किए गए हैं ।
१. महाराष्ट्र में बलात्कार किए जाने के उपरांत अवयस्क लडकी की हत्या किए जाने की १४ घटनाएं हुई है । ऐसे अपराधों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, जिसमें ३७ अवयस्क लडकियों की बलात्कार के उपरांत हत्या किए जाने की घटनाएं उजागर हुई हैं ।
२. १८ वर्ष से नीचे के लडके-लडकियों पर प्राणघातक हमला कर हत्या करने के अपराधों में देश में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है ।
३. राज्य में बच्चों पर अत्याचार होने की सर्वाधिक घटनाएं मुंबई में हुई हैं । मुंबई में ३ सहस्र १७४ अपराध प्रविष्ट हुए हैं । ऐसे अपराधों में नागपुर दूसरे स्थान पर है । नागपुर में ७६५ अपराध प्रविष्ट हुए हैं । तीसरे स्थान पर पूना, जहां ७३३ अपराध प्रविष्ट हुए हैं ।
सम्पादकीय भूमिकाछोटे बच्चों पर सर्वाधिक अत्याचार होने में महाराष्ट्र का सबसे आगे होना, यह सरकारी तंत्र के लिए लज्जास्पद ! यह स्थिति बदलने के लिए सरकारी तंत्र क्या प्रयास करने वाला है , यह जनता को अवगत कराना अपेक्षित है ! |