मध्य प्रदेश विधानसभा से नेहरू का तैलचित्र हटाकर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का तैलचित्र लगाया गया !

कांग्रेस ने भाजपा की आलोचना की

भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश की नई भाजपा सरकार के प्रथम विधानसभा सत्र के समय सभागृह से जवाहरलाल नेहरू का तैलचित्र हटाकर वहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का तैलचित्र लगाया गया है । विधानसभा अध्यक्ष की सीट के पीछे म. गांधी एवं नेहरू के २ तैलचित्र थे । उनमें से नेहरू का तैलचित्र हटा दिया गया है । इस पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार की आलोचना की है ।

(सौजन्य : News18 India) 

कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को देश का इतिहास मिटाना है । इसलिए वे ऐसा कृत्य कर रहे हैं । इससे ‘भाजपा की मानसिकता’ दिखाई देती है । नेहरू का तैलचित्र जहां था, वहीं लगाया जाए, अन्यथा हम उसे लगाएंगे ।