MP Loudspeaker : मध्य प्रदेश में प्रार्थना स्थलों पर लगे भोंपू हटाने का काम चालू !
अनेक मस्जिदों पर लगाए गए थे ७ भोंपू
भोपाल – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यभर के प्रार्थना स्थलों पर लगे भोंपू निकालने का आदेश दिया था । इसकी कार्यवाही तत्परता से चालू हुई है । इंदौर, कटनी सहित राज्य के अनेक जिलों में पुलिस और प्रशासकीय अधिकारी प्रार्थना स्थलों पर लगे भोंपू हटाने में व्यस्त हैं । इंदौर की अनेक मस्जिदों पर लगे भोंपू हटाए गए हैं ।
इंदौर के ग्रामीण भाग में अनेक मस्जिदों पर ७ भोंपू लगाए जाने की बात ध्यान में आई है । सावेर, बडगोंद, किशनगंज इत्यादि भागों में अनेक मस्जिदों पर लगे भोंपू पुलिस ने निकाल दिए हैं । कटनी पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार कुछ मंदिरों पर लगे भोंपू भी हटाए गए हैं ।