Ayodhya Temple : श्रीराम मंदिर में स्थापित होंगी १ किलो सोना और ७ किलो चांदी से बनी पादुकाएं !
कर्णावती/अयोध्या – अयोध्या के प्रभु श्रीराम मंदिर की प्रत्यक्ष प्राणप्रतिष्ठा के लिए केवल एक महीना ही शेष है । इसलिए सर्वत्र प्रचंड उत्साह भरा वातावरण देखने को मिल रहा है । ऐसे में ही २२ जनवरी २०२४ को मंदिर में अभिषेक के उपरांत वहां श्रीराम की चरण पादुकाएं भी स्थापित की जानेवाली हैं । ये चरण पादुकाएं १ किलो सोना तथा ७ किलो चांदी से बनाई गई हैं ।
भाग्यनगर के श्रीचल श्रीनिवास शास्त्री ने इनका निर्माण किया है । वर्तमान में इन पादुकाओं की पूरे देश में शोभायात्रा निकाली जा रही है । १७ दिसंबर को पादुकाएं रामेश्वर धाम से कर्णावती में लाई गईं । वहां से वे सोमनाथ ज्योतिर्लिंग धाम, द्वारकाधीशनगरी और पश्चात बद्रीनाथ धाम ने ले जाएंगे । श्रीचल श्रीनिवास ने ये पादुकाएं हाथ में लेकर ४१ दिन अयोध्या में निर्माण हो रहे श्रीराममंदिर की परिक्रमा भी की है ।
ऐसा हो रहा है मंदिर निर्माण का कार्य !
|