Canada Khalistan Protest : टोरंटो (कनाडा) में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास के बाहर जलाया भारतीय राष्ट्रध्वज !
|
टोरंटो (कनाडा) – खालिस्तानियों द्वारा यहां भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करते हुए भारतीय राष्ट्रध्वज का अनादर कर उसे जला दिया गया है । इस समय पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास नहीं किया । इस समय खालिस्तानियों ने कनाडा में स्थापित श्री हनुमानजी की सबसे ऊंची मूर्ति पर भी आपत्ति दर्शाई । कनाडा के ब्रैम्प्टन में श्री हनुमानजी की ५५ फुट ऊंची मूर्ति की स्थापना की गई है । २३ अप्रैल २०२४ को हनुमान जयंती के अवसर पर ब्रैम्प्टन द्वारा हिन्दू सभा मंदिर में अभिषेक के उपरांत औपचारिक रूप से मूर्ति की स्थापना की जाएगी ।
खालिस्तानियों ने इस समय भारतीय राष्ट्रध्वज भूमि पर रखकर उस पर जूते रखे । तदनंतर उन्होंने राष्ट्रध्वज जला दिया । इस समय वे खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के प्रकरण में भारतीय राजनैतिक अधिकारी संजय कुमार वर्मा को बंदी बनाने की मांग कर रहे थे । उन्होंने आरोप लगाते हुए प्रश्न उठाया है कि भारतीय हिन्दू कनाडा से एकनिष्ठ (ईमानदार)नहीं हैं, तो ऐसी स्थिति में क्या कनाडा में उनके आराध्य देवता हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने दें ?’ (भारत के साथ छल करनेवाले खालिस्तानियों का एकनिष्ठा (ईमानदारी) की बात करना हास्यास्पद है ! – संपादक)
संपादकीय भूमिकाकनाडा की ट्रुडो सरकार सिक्खों के सांसदों के समर्थन से सत्ता में आई है । यदि वे समर्थन न दें, तो सरकार गिर सकती है । इसीलिए सरकार खालिस्तानियों को समर्थन दे रही है । इस कारण कनाडा में खालिस्तानियों के समर्थन बिना पूर्ण बहुमत की सरकार आने से ही इस स्थिति में परिवर्तन होगा, यही वास्तविकता है । ऐसा भले ही हो, तब भी भारत को सदा कठोरता से ऐसी घटनाओं का विरोध करना आवश्यक है ! |