साईबाबा के दर्शन करने पर अभिनेता शाहरूख खान को धर्मांधों ने दी गालियां !
मूर्तिपूजा करने का आरोप !
शिर्डी (अहिल्यानगर) – अभिनेता शाहरूख खान और उनके परिजनों ने शिर्डी जाकर साईंबाबा के दर्शन किए थे । इसलिए कट्टरवादी मुसलमानों ने उन्हें लक्ष्य करते हुए गालियां दी । शाहरूख खान ने अपनी बेटी सुहाना के साथ श्री साईंबाबा के दर्शन कर अपने आगामी प्रदर्शित होनेवाले ‘डंकी’ चलचित्र की सफलता के लिए प्रार्थना की । शाहरुख और उनकी बेटी का श्री साईंबाबा के मंदिर में प्रार्थना करते हुए विडियो सामाजिक प्रचार माध्यमों प्रसारित होने पर धर्मांधों ने टि्वटर पर शाहरूख खान पर मूर्तिपूजा करने का आरोप करते हुए उन्हें ‘काफिर’ कह कर अभद्र टिप्पणी की ।
(सौजन्य : Live Hindustan)
एक टि्वटर यूजर ने कहा कि शाहरूख खान मुसलमान नहीं है । उसने अल्लाह पर विश्वास किया होता, तो कभी मंदिर में जाकर प्रार्थना नहीं की होती । इस्लामिक धर्मग्रंथों और कुरान में मूर्तिपूजा को हराम बताया गया है । इसलिए, मुसलमानों के लिए मूर्तिपूजा करना मना है ।
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों का क्या यही सर्वधर्मसमभाव ? अनेक हिन्दू दरगाहों चादर चढ़ाते हैं, कभी हिन्दू उनके विरुद्ध नहीं बोलते हैं; परंतु धर्मांधों को किसी मुसलमान का हिन्दू मंदिर में जाना सहन नहीं होता ! तो क्या ‘सर्वधर्मसमभाव का उपदेश केवल हिंदुओं के लिए है ?’ इस विषय में तथाकथित प्रगतिवादी कुछ नहीं बोलते, यह देशवासी जान लें ! |