Dhiraj Sahu I-T raids : (और इनकी सुनिए…) ‘मेरे पास मिले ३५४ करोड (रुपए) मेरे नहीं, अपितु हमारी कंपनी के हैं !’ – कांग्रेस के सांसद धीरज साहू
झारखंड कांग्रेस के सांसद धीरज साहू का स्पष्टीकरण
रांची (झारखंड) – झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के १० स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर ३५४ करोड रुपए नियंत्रण में लिए हैं । इस प्रकरण में १० दिन उपरांत सांसद धीरज साहू ने प्रसारमाध्यमों के सामने स्पष्टीकरण दिया है । उन्होंने कहा, ‘यह सब धन मेरा अथवा कांग्रेस पार्टी का नहीं, परंतु मेरे परिजन एवं कंपनी का है । वे प्रत्येक बात का विवरण (हिसाब) देंगे ।’
#WATCH | Delhi | First reaction of Congress MP Dhiraj Prasad Sahu on I-T raids and recovery of hundreds of crores of rupees in cash from premises linked to him.
He says, “…What is happening today makes me sad. I can admit that the money that has been recovered belongs to my… pic.twitter.com/TgpMXhCC2B
— ANI (@ANI) December 15, 2023
साहू ने आगे कहा कि इसमें छुपाने जैसा कुछ भी नहीं है । मैं आत्मविश्वास से कहता हूं कि मैं सभी बातों का विवरण (हिसाब) दूंगा । कुछ दिन रुक जाओ । मैं सब कुछ जनता के सामने रखूंगा । तदनंतर सभी को पता चलेगा कि यह काला धन है अथवा नहीं ? हमारा प्रत्येक व्यवसाय मेरे परिवार के नाम पर है, हम ६ भाई एवं उनकी संतानें । प्रत्येक व्यक्ति व्यवसाय से जुडा हुआ है । यह १०० वर्ष पुराना व्यवसाय है । मदिरा का पूरा विक्रय रोकड (कैश) से किया जाता है । ये धन बिक्री से प्राप्त है । यह पूर्णतः हमारी कंपनी का धन था । आयकर विभाग ने अभी तक यह नहीं कहा है कि यह पैसा अवैध है । इस संदर्भ में जब मुझे जांच के लिए बुलाया जाएगा, तब मैं पूरा विवरण (हिसाब) दूंगा ।
संपादकीय भूमिकासरकारी नियम के अनुसार घर में बडी मात्रा में राशि नहीं रख सकते, ऐसे में ३५४ करोड रुपए की राशि घर में रखना, यही बहुत बडा अपराध है । यदि यह काला धन नहीं है, तो बैंक में क्यों नहीं रखा ? यह प्राथमिक प्रश्न उठता है ! इसलिए साहू इस प्रकार का स्पष्टीकरण देकर जनता एवं आयकर विभाग को मूर्ख बना रहे हैं ! |