Ayodhya Mosque : मुस्लिमों को श्रीरामजन्मभूमि के बदले दिए गए स्थान पर देश की सबसे बडी मस्जिद का निर्माण होगा !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – मुंबई के भाजपा के नेता हाजी अराफत शेख ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां श्रीरामजन्मभूमि पर २२ जनवरी २०२४ को भव्य श्रीराममंदिर का उद्घाटन होगा । उसी प्रकार अयोध्या से २५ कि.मी. की दूरी पर स्थित धन्नीपुर गांव में निर्माण होनेवाली मस्जिद की नींव भी रखी जाएगी । यह भारत की सब से बडी मस्जिद होगी । इस मस्जिद का नाम ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्ला’ होगा । यहां प्रथम नमाज-पठन मक्का के इमाम अब्दुल रहमान अल् सुदाईस करनेवाले हैं ।’ उनको ‘मस्जिद विकास समिति’ का अध्यक्ष बनाया गया है । श्रीरामजन्मभूमि प्रकरण पर निष्कर्ष देते समय सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को मस्जिद का निर्माण करने के लिए मुस्लिम पक्ष को ५ एकड भूमि देने का आदेश दिया था ।

अराफत शेख ने आगे कहा कि इस मस्जिद में २१ फुट ऊंचा एवं ३६ फुट चौडा विश्व का सबसे बडा कुरान रखा जाएगा । मस्जिद के परिसर में कर्करोग चिकित्सालय, विद्यालय, संग्रहालय एवं वाचनालय का निर्माण किया जाएगा । यहां शाकाहारी उपाहारगृह का निर्माण किया जाएगा; आनेवाले लोगों को निःशुल्क भोजन मिलेगा । इस मस्जिद की रचना ताजमहल से भी सुंदर दिखेगी । मस्जिद में बडे बडे फौव्वारे लगाए जाएंगे जो सायंकाल में चलते रहेंगे । इस मस्जिद में प्रत्येक धर्म के लोगों को आने की अनुमति होगी ।

संपादकीय भूमिका 

इस मस्जिद से जिहादी गतिविधियां न हों, इसकी ओर सरकार को ध्यान देना होगा  !