Khalistani Terriorist Pannu : संसद प्रकरण में बंदियों को १० लाख रुपए की कानूनी सहायता करेगा !
खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू की घोषणा !
नई देहली – ‘सिक्ख फॉर जस्टिस’ नामक प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने घोषणा की है, ‘मैं संसद के बाहर एवं लोकसभा में घुसकर रंगीन धुआं छोडने के प्रकरण में बंदी बनाए गए ५ आरोपियों को १० लाख रुपए की कानूनी सहायता करूंगा ।’ विशेष यह है कि पन्नू ने ५ दिसंबर को एक वीडियो प्रसारित कर १३ दिसंबर २०२३ को भारत के संसद पर आक्रमण के स्मृति दिवस पर पुनः आक्रमण किए जाने की धमकी दी थी ।
संपादकीय भूमिकाभारत के संसद पर आक्रमण करने की धमकी देनेवाला एवं आक्रमण करनेवालों की आर्थिक सहायता करने की घोषणा करनेवाले अमेरिका के नागरिक खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू पर अब अमेरिका क्या कार्रवाई करेगी ? यह बात उसको बतानी चाहिए । साथ ही उस पर कार्रवाई हो, इसलिए भारत को भी अमेरिका पर दबाव डालना आवश्यक है ! |