Farooq Abdullah Article 370 : (और इनकी सुनिए…) ‘धारा ३७० पुन: लाई जाएगी, इसके लिए हमें २०० वर्ष भी लग सकते हैं !’ – फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला का दिवास्वप्न !

नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के सांसद फारूक अब्दुल्ला

नई देहली – उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने इससे पहले निर्णय दिया था कि, ‘धारा ३७० स्थायी है’; लेकिन अब यह रद्द हो गई है । अब देखते हैं आगे क्या होता है । विश्वास पर यह विश्व खडा है । ये दिन भी चले जाएंगे । भाजपा को धारा ३७० हटाने के लिए ७० वर्ष लगे व इसे वापस लाया जाएगा, हो सकता है इसके लिए हमें २०० वर्ष लगेंगे, ऐसा विधान नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने एक चैनल से बोलते समय किया । उच्चतम न्यायालय द्वारा कश्मीर से धारा ३७० रद्द किए जाने के सरकार के निर्णय को सही ठहराने के विषय पर पूछे गए प्रश्न में अब्दुल्ला ने उपर्युक्त उत्तर दिया ।

संपादकीय भूमिका

‘धारा ३७० पुन: लाई जाएगी’, ऐसा कहने वाले फारूक अब्दुल्ला कश्मीर से मुसलमानों द्वारा निकाले गए हिन्दुओं को वापस कश्मीर में लाने के विषय में मौन रखते हैं, यह समझें !