भिवंडी का ‘पडघा’ गांव आतंकवादियों द्वारा ‘अल् शाम’ घोषित !
खलीफा द्वारा आतंकवादी संगठन से एकनिष्ठ रहने की युवकों को दिलाई शपथ !
(‘अल शाम’ अर्थात ‘मुक्तक्षेत्र’)
ठाणे (महाराष्ट्र) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा ९ दिसंबर को मारे गए छापों में १५ युवकों को बंदी बनाया । इन आरोपियों में ‘इसिस’ आतंकवादी संगठन के नेता का भी समावेश था । साकिब नाचन ने अन्य सदस्यों को ‘बयाथ’ अर्थात संगठन के लिए एकनिष्ठ रहने की शपथ दी थी । वह भिवंडी के पडघा गांव का ‘खलीफा’ था । उन सभी ने मिलकर पडघा गांव को ‘अल शाम’ अर्थात ‘मुक्तक्षेत्र’ घोषित किया था । पडघा में इसिस का बडा जाल निर्माण करने के लिए वह प्रभावशाली मुसलमान युवकों को उनका घर छोडकर यहां आने का प्रोत्साहन देता था ।
(सौजन्य : Zee News)
संपादकीय भूमिका
|